डेस्कः यूपी के कानपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक खूबसूरत पति-पत्नी बंटी-बब्बी फिल्म की तरह लोगों को जवान करने के नाम पर 35 करोड़ रुपया लेकर फरार हो गए। दोनों के खिलाफ कानपुर के गोविंदनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। ठग पति-पत्नी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए रेड कॉनर नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
पत्थर खनन के दौरान बड़ा हादसा, पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरा, कई के दबने की आशंका
दरअसल, राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने लोगों से दावा किया कि इजराइल के वैज्ञानिकों ने ऑक्सीजन थैरेपी निकाली है। इससे 65 साल के बूढ़े भी 25 साल के जवान की तरह दिखने लगेंगे। थैरेपी पैकेज 90 हजार रुपए का था। जवान बनने के झांसे में लोग आ गए। इस तरह कपल ने 35 करोड़ रुपए ठगे और भाग निकले। किसी ने शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि ये बात सामने आने पर मजाक बनने का डर था। जैसे-तैसे एक महिला कानपुर, यूपी पुलिस के पास पहुंची,फिर FIR हुई।अब फ्रॉड कपल की तलाश जारी है।
इजराइली टाइम मशीन 60 साल के बुढ़े को बना देगी 25 साल का जवान!
यूपी के ठग पति-पत्नी लोगों से 35 करोड़ लेकर हो गए फरार
राजीव दुबे और रश्मि दुबे की तलाश में कानपुर पुलिस#UttarPradsh pic.twitter.com/F75QRS94FV
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 4, 2024
शातिर पति पत्नी ने किदवई नगर में थेरेपी सेंटर खोला, कहा इजरायली मशीन की 'ऑक्सीजन थेरेपी’ के जरिये 60 साल के बूढ़े को 25 साल का जवान बना देगी।इजराइल में एक मशीन बनाई गई है, जिसमें थेरेपी लेने से 65 साल का बुजुर्ग भी 25 साल का जवान हो जाएगा. इस मशीन को उन्होंने ‘टाइम मशीन’ का नाम बताकर खूब प्रचार प्रसार किया।लोगों को एक वीडियो दिखाकर बताया गया कि इजराइल में वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया, जिसमें 64 साल से अधिक उम्र के 35 लोगों को पांच दिन तक प्रेसराइज्ड चैंबर में ऑक्सीजन थेरेपी दी गई।
इस मामले की आरोपी रेनू ने बताया कि "आरोपियों ने मशीन को इजरायल से 25 करोड़ रुपये में खरीदने की बात कही. दो स्कीमों में 6 लाख और 90 हजार रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।इसके साथ ही स्कीम से लोगों को जोड़ने पर रिवॉर्ड और 50 आईडी एक साथ जोड़ने वालों को गिफ्ट हैंपर देने की बात कही गई। इस पर उन्होंने 150 आईडी के लिए 9 लाख रुपये और व्यापार को बढ़ाने के लिए खुद के लाखों रुपये निवेश किए." तीन महीने बाद जो नतीजे चौंकाने वाले थे. सभी की उम्र 25 साल की हो गई, साथ ही एक मशीन को दिखाया गया जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई।इस वीडियो को दिखाकर दोनों ने शहर के बुजुर्गों को फंसाया।आरोपी पति पत्नी ने करीब 35 करोड़ रुपये ले लिए, लेकिन न तो उन्हें ऑक्सीजन बार दिया गया और न ही एच वॉट (हाईपर बैरोक ऑक्सीजन थेरपी) की सुविधा दी गई, जानकारी मिली है कि आरोपियों ने नकली प्लांट तैयार किया है और वे करोड़ों की धोखाधड़ी कर विदेश भागने की फिराक में हैं।