बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड के हॉट स्ट्रीप मिल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के लीकेज होने के बाद प्लांट में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि गैस लीकेज नहीं हुआ है बल्कि आग लग गई और धुआं फैलने लगा।
एहतियात के तौर पर तत्काल कर्मचारियों को उसे इलाके को छोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके बाद संयंत्र में काम कर रहे हजारों की संख्या में कर्मचारी प्लांट से बाहर निकल गए हैं।
बताया गया है गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के समीप आग लगने से धुआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी। चूंकि आग लगने की घटना मिक्स्ड गैस पाइप लाइन के समीप हुई थी। इस वजह से वजह कर्मचारियों को इलका छोड़ने का निर्देश दिया गया।
प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फरनेस में गैस सप्लाई की जाती है। उसमें शनिवार सुबह से मेंटेनस का काम चल रहा था। इस वजह से पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी। मरम्मत कार्य को लेकर कंपसनेटर भी बदलना था।
बोकारो स्टील लि॰ की फ़ैक्ट्री में नेप्था लाईन की मरम्मत के समय सुबह आग लग गई.प्रबंधन ने त्वरित कारवाई की,आग बूझ गई,जान माल की हानि नहीं हुई,वायु प्रदूषण स्तर भी सामान्य हो गया पर मरम्मत के समय सल्फ़र एवं अन्य ज्वलनशील रसायनों के उत्सर्जन के प्रति पर्याप्त सावधानी बरती गई होती है ये हादसा नहीं होता।