BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Live Updates , biharboardonline.com : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का रिजल्ट शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया। matricresult2025.com और matricbiharboard.com छात्र अपने रिजल्ट को देख सकते है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 ( Bihar Board Matric Result 2025 ) चेक कर सकेंगे। इसके अलावा इस लिंक पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। http://biharboardonline.bihar.gov.in/
बोर्ड की परीक्षा में एक बार फिर लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है। पास प्रतिशत 82.11% दर्ज किया गया, जो पिछले साल से थोड़ा कम है। टॉपर्स की लिस्ट में साक्षी कुमारी ने पहला स्थान पाया। इससे पहले मंगलवार को बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट घोषित किया गया था।आंकड़ों से अनुसार, 15 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्रों में से 12 लाख 79 हजार 294 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी, अंशु और रंजन तीनों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों ने परीक्षा में 500 में से कुल 489 अंक हासिल किए हैं।समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के JPN उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 489 अंक लाकर बनी बिहार टॉपर बनी। विभूतिपुर के जोगिया निवासी रामनरेश शर्मा की पुत्री है।
बोकारो में अवैध कोयला खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध मुहानों को ब्लास्टिंग कर किया गया ध्वस्त
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर 2025: टॉर 3 रैंकर्स
रैंक 1:
– साक्षी कुमारी (97.80%)
– अंशू कुमारी (97.80%)
– रंजन वर्मा (97.80%)
रैंक 2:
– पुनित कुमार सिंह (97.60%)
– सचिन कुमार राम (97.60%)
– प्रियांशु राज (97.60%)
रैंक 3:
– मोहित कुमार (97.40%)
– सूरज कुमार पांडे (97.40%)
– कुशी कुमारी (97.40%)
– प्रियांशु रंजन (97.40%)
– रोहित कुमार (97.40%)
धनबाद के कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर GST की छापेमारी, पटना से आई टीम ने मारा रेड
इस बार बिहार सरकार ने टॉपर्स के लिए इनाम की राशि भी बढ़ा दी है। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले को 1.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई बेहतर तरीके से कर सकें।
मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स
पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास/स्ट्रीम, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स