डेस्कः बिहार के भोजपुर जिले में एक चौकाने वाला और दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आया है। चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में एक युवक अपनी भाभी से चोरी छिपे मिला करता था। दोनों के बीच प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा था। जब भी भाई घर से बाहर होता भाभी अपने देवर को बुला लेती थी। करीब छह महीने पहले पति ने अपनी पत्नी और भाई को रंगे हाथ आपत्जिनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद परिवार में काफी तनाव हुआ मामला को किसी तरह शांत किया गया। मंगलवार की रात को गांव वालों ने फिर देवर-भाभी को कमरे के अंदर पकड़ लिया। इसके बाद पंचायत बैठी और फिर परिवार की मर्ची से दोनों की शादी कर दी गई।
बाथरूम में नहा रही महिला का बनाया वीडियो, फिर शुरू हुआ गंदा खेल, आगे की कहानी होश उड़ा देगी
दरअसल, देव चंदा गांव का रहने वाला 24 वर्षीय दिलीप कुमार अपने मौसेरे भाई सोनू चौधरी की पत्नी रानी के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में था। 27 फरवरी 200 को रानी और सोनू की शादी बड़े धूमधाम के साथ हुआ। इसके बाद रानी अपने ससुराल डीलिया लख गांव में रहने लगी, जहां दिलीप पहले से अपने ननिहाल में रह रहा था। इसके बाद रानी और दिलीप की नजदीकियां बढ़ने लगी। जब भी सोनू घर से बाहर होता था रानी अपने देवर दिलीप को बुला लिया करती थी। छह महीने पहले सोनू ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। फिर घर-परिवार में बहुत हंगामा हुआ और रानी को मायके भेज दिया गया। दिलीप रानी से मिलने उसके मायके भी जाने लगा।
आरा : भाभी के साथ बंद कमरे में पकड़ाया देवर, ग्रामीणों ने कराई शादी। मौसेरे भाई की पत्नी से आशिकी लड़ाने आए आशिक को ग्रामीणों ने एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पहले पति एवं परिजनों के समझौते के बाद पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मिलकर… pic.twitter.com/ysmRqz3J3S
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 22, 2025
क्या ज्योति ने धर्म परिवर्तन कर पाकिस्तानी से की शादी, आतंकियों से संबंध? पुलिस ने सब बताया
मंगलवार की रात दिलीप, भाभी रानी से मिलने एक बार फिर उसके गांव पहुंचा। दोनों एक कमरे में मिल रहे थे, तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। लाठी–डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा खुलवाकर दिलीप को रंगे हाथों पकड़ लिया।ग्रामीणों ने पंचायत के सदस्यों और दोनों परिवारों को बुलाया। काफी देर तक चली पंचायत के बाद यह फैसला हुआ कि दोनों की शादी कर दी जाए। हालांकि शुरुआत में दिलीप शादी से इनकार कर रहा था, क्योंकि रानी को कानूनी रूप से तलाक नहीं मिला था। लेकिन रानी के पति सोनू ने साफ कर दिया कि वह अब रानी को स्वीकार नहीं करेगा और उसे अपने प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी। पति ने कहा कि रानी की खुशी में ही उसकी खुशी है।