समस्तीपुर: गुप्त सूचना के आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने शहर के एक होटल में सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 5 लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जिन्हे हिरासत में ले लिया गया है। स्टेशन रोड़ के पास बंगाली टोला स्थित होटल में पुलिस के रेड से हड़कंप मच गया है।
रांची के बुढ़मू में भेड़ियों का आतंकः दो लोगों पर हमला कर किया घायल, दहशत में इलाके के लोग
पुलिस ने जिन लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है उनमें से एक लड़की कोचिंग के ड्रेस में थी जिसको देखकर मौके पर मौजूद पुलिस और मीडिया कर्मी हैरान हो गए। पुलिस को छापेमारी के दौरान होटल के अंदर से आपत्तिजनक सामान भी मिला। पुलिस ने होटल के उन कमरों को सील कर दिया है।
समस्तीपुर में सेक्स रैकेट को लेकर होटल में छापेमारी
कोचिंग ड्रेस में युवती समेत 5 लड़के-लड़कियों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा@Samastipur_Pol @bihar_police #bihardgp pic.twitter.com/4wjhH16WCy
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 12, 2024
तीन बदमाशों ने पहले रोड़ पर छिनतई की, फिर पेट्रोल पंप पर बिना पैसा दिये हो रहा था फरार, लोगों ने जमकर की पिटाई, कैमरे में कैद हुई वारदात
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से शहर के अमित गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। एसपी ने नगर थाना पुलिस के साथ महिला थाना पुलिस और अन्य थाना पुलिस के साथ होटल में छापेमारी के लिए भेजा। पुलिस ने एक एक कमरें की तलाशी ली तो पांच लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिसमें से एक लड़की ये कोचिंग की ड्रेस पहनकर होटल आई थी। माना जा रहा है कि वो कोचिंग सेंटर जाने की जगह होटल पहुंच गई। पुलिस ने सभी के मोबाइल नंबर को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी लड़के और लड़कियां स्थानीय है, उनके अभिभावकों को बुलाकर उनके हवाले किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा होटल में छापेमारी से होटल कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।