मुंबईः बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से जुड़ी बुरी खबर आ रही है । गोविंदा को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि उनकी ही बंदूक से पैर में गोली लगी है । सुबह 4.45 बजे की घटना बताई जा रही है. सुबह कही जाने के लिए एक्टर घर से निकल रहे थे उसी समय गलती से मिस फायर हुआ और वो घायल हो गए. इसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है ।
गोविंदा के पांव में लगी गोली
गोविंदा के पांव में गोली लगी है । गोली की आवाज सुनते ही घर वाले भागे और उन्हें फौरन अस्पलात ले जाया गया । बताया जा रहा है कि गोविंदा कोलकाता के लिए निकल रहे थे । डॉक्टर्स ने उनके पांव से गोली निकाल दी है और वे खतरे से बाहर हैं । पुलिस भी इस मामले की पड़ताल कर रही है ।
हाल में ही शिवसेना से जुड़े गोविंदा
हाल में गोविंदा ने शिवसेना का दामन थामा था । इससे पहले वो कांग्रेस में थे और उत्तरी मुंबई से वे सांसद भी रह चुके हैं । बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा, जिनका असली नाम गोविंद अरुण आहूजा है, का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ‘चीची’ के नाम से भी जाना जाता है। गोविंदा के माता-पिता, अरुण कुमार आहूजा और निर्मला देवी, दोनों ही अभिनेता थे। गोविंदा के पिता, अरुण कुमार आहूजा, 1940 और 1950 के दशक में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता थे और उन्होंने 20 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अरुण आहूजा को सबसे ज्यादा महबूब खान की 1940 की फिल्म ‘औरत’ में उनके अभिनय के लिए याद किया जाता है, जो बाद में 1957 में ऑस्कर-नामांकित फिल्म ‘मदर इंडिया’ के रूप में फिर से बनाई गई।
140 फिल्मों में काम किया
गोविंदा ने 1986 में फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अब तक 140 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, गोविंदा, जो आज अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, ने अपने करियर की शुरुआत में रोमांटिक सीन करने में कठिनाई महसूस की थी। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने याद किया कि उनकी पहली फिल्म ‘इल्ज़ाम’ में एक डांस सीन के दौरान, जब उन्हें अपनी को-स्टार नीलम के करीब जाना था, तो वह नर्वस हो गए थे और कांपने लगे थे। मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने यह देखा और उनसे पूछा कि क्या उनकी कभी कोई गर्लफ्रेंड रही है। जब गोविंदा ने ‘नहीं’ कहा, तो सरोज जी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह उन्हें ऑन-स्क्रीन रोमांस करना सिखाएंगी।
हीरो नंबर 1 सहित कई मशहूर फिल्में
गोविंदा ने अपने करियर में ‘हीरो नंबर 1’, ‘दुल्हे राजा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’, और ‘पार्टनर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना बड़ा स्टार बनूंगा और लोग मुझ पर इतना प्यार और आशीर्वाद बरसाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि यह बिना शर्त का प्यार यूं ही बना रहेगा। एक अभिनेता तब तक फ्लॉप नहीं होता जब तक वह खुद को खत्म हुआ नहीं मानता। मैंने कभी डर महसूस नहीं किया और न ही कभी यह सोचा कि मैं फेल हो गया हूँ। मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता और चाहे समय और परिस्थितियां कैसी भी हों, मैं अब भी काम कर रहा हूं और करता रहूंगा।”
गोविंदा आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं और उनका मानना है कि अभिनेता का असली सफर तब तक खत्म नहीं होता जब तक वह खुद हार मानने का फैसला नहीं करता।