बोकारो: जिले के जैना मोड़ से गोला सड़क बना रही एनजी प्रोजेक्ट कंपनी के साइट पर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने रविवार देर रात जमकर तांडव मचाया। सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई एनजी प्रोजेक्ट केपी के डोजर और रोलर को देर रात जरीडी थाना क्षेत्र के कोचागोड़ा के पास आग के हवाले कर दिया। थाने से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पीएलएफआई ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पीएलएफआई केंद्रीय संगठन यादव जी के नाम से वारदात वाली जगह पर कई पोस्टर भी छोड़े गए है। इस पोस्टर के माध्यम से 5 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई है और लिखा गया है कि जबतक 5 करोड़ रूपये दिये नहीं जाता तबतक साइट पर कोई काम नहीं होगा, अगर ऐसा हुआ तो जान माल की छति हो सकती है। घटना के बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया। फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि इससे पहले 24 अगस्त को भी पीएलएफआई के द्वारा 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोग और साइट पर काम कर रहे मजदूर दहशत में है और सुरक्षा की गुहार लगा रहे है।