बोकारो – चास थाना क्षेत्र के चिरा चास स्थित एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन भागने में सफल हो गए।डीएसपी के मुताबिक घर में छुपकर साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन से अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एण्ड्रॉयड तथा कीपैड मोबाईल-41 पीस,एयरटेल तथा जिओ का सीम – 36 पीस,लॉटरी के कुपन-04 बंडल, विभिन्न कंपनी के चार्जर 15 पीस,ए०टी०एम० कार्ड 03 पीस,रजिस्टर- 02 पीस,कॉपी-17 पीस,स्पीडपोस्ट का बारकोड-01 पैकेट, मोहर-18 पीस,स्टाम्प पेड-03 पीस,बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों मे सबसे अधिक बिहार के शामिल हैं। डीएसपी सदर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया तथा चिरा चास स्थित जवाहर सिंह के मकान में तलाशी ली गई।इस क्रम में जवाहर सिंह के मकान के उपरी तल्ले में चौदह लोग मोबाईल के माध्यम से ठगी करते पकड़े गए।इस क्रम में तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ करने पर पता चला कि सभी लोग बिहार के विभिन्न जिलों से आकर संगठित रुप से जाली दस्तावेज से मोबाईल सीम खरीदकर ठगी का काम पिछले दो वर्षों से कर रहे थे।