Buxar Firing Murder: बिहार के बक्सर जिले में आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शनिवार सुबह हुई। बताया जा रहा है कि गिट्टी और बालू को लेकर हुए विवाद में हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को अहियापुर निवासी विनोद यादव एवं सुनील यादव का गिट्टी-बालू बेचने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। शनिवार अहले सुबह नहर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों को निशाना बना कर गोलियां चलाईं।
किसने रची झारखंड में ‘शराब घोटाले’ की साजिश? ACB की जांच में बड़ा खुलासा, विनय चौबे से होगी पूछताछ
ताबड़तोड़ हुई कई राउंड फायरिंग में जख्मी विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं गोलियों से जख्मी दो लोगों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसा फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तीन लोगों की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार को देंगे 50000 करोड़ की सौगात; रेल, सड़क, बिजली सहित 16 योजनाओं का गिफ्ट