रांचीः विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बीजेपी की जगह कांग्रेस के विधायक ही सरकार को घेरने में ज्यादा लगे है। कांग्रेस कोटे के मंत्री हो या विधायक समय-समय पर उनकी हरकतें और उनके बयान सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बनते रहे है। कांग्रेस विधायकों के बयान से वर्तमान सरकार की किरकिरी होती रही है कटघरें में सरकार को लाने में कई बार ऐसा लगा कि कांग्रेस के कुछ विधायक कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते।
कल्पना सोरेन ने हेमंत सरकार से विधानसभा में पूछा सवाल, केंद्र से बकाया राशि की कैसे होगी वसूली
कांग्रेस विधायकों की हरकतों ने उस समय सीमा लांघ दी जब शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गोड्ा में नर्सिंग कॉलेज खोलने को लेकर सवाल किया तो मंत्री इरफान अंसारी से उनकी तू-तू मै-मै हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मंत्री सुदिव्य सोनू को दखल देना पड़ गया। अपने बड़बोले बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले इरफान अंसारी जेएमएम कोटे से मंत्री बने सुदिव्य सोनू से भी जा भीड़े। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी मंत्री माने जाने वाले सुदिव्य सोनू से इरफान अंसारी के भिड़त के बाद जेएमएम प्रवक्ता तनुज खत्री ने इरफान अंसारी को खूब लताड़ा। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए यहां तक लिख दिया कि नौटंकीबाज को बहुत जल्द उसका सही स्थान मिलेगा, बस थोड़ा इंतजार कीजिए।
विधानसभा में मंत्री कर रहे थे फोन का इस्तेमाल, विधायक को सवाल पूछने में हुई परेशानी, स्पीकर ने फोन जब्त करवाया
शुक्रवार को हुई टकरार के बाद पहले इरफान अंसारी और प्रदीप यादव ने एक साथ आकर एकजुटता का संदेश दिया फिर शनिवार को इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू मीडिया के सामने आकर सबकुछ सामान्य होने का संदेश देने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस के विधायक और मंत्री की हरकतों को हेमंत सोरेन बहुत गंभीरता से ले रहे है। शनिवार को आरजेडी कोटे से मंत्री संजय प्रसाद यादव ने विधानसभा के अंदर अपने बयान से दोनों की नेताओं को कहा जाए तो एक तरीके से अंतिम चेतावनी भी दी और एक्सपोज भी कर दिया।
चंपाई सोरेन को विधानसभा में BJP नहीं दे रही है बोलने का मौका, हेमलाल मुर्मू बोले कुछ दिनों में पता चल जाएगा आटा-चावल का भाव
मंत्री संजय यादव ने विधानसभा के अंदर इरफान अंसारी और प्रदीप यादव को अपने तरीके से संदेश देते हुए कहा कि कुछ लोग है आज भी हम लोगों के साथ जो हमारी बात न करके विपक्ष की बात सुनता और कहता है, ऐसे लोगों से हमलोगों को सतर्क रहना है। हमारे जैसे व्यक्ति को जो जहां से पैदा हुआ है अर्थी भी वही से उठेगा। हेमलाल मुर्मू और गुरू जी ने देखा है क्या दृश्य होता था, प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारवा दिया। आज सदन में आदरणीय फुरकान साहब नहीं है, इरफान अंसारी है, ये काफी तेजर्रार है, इनको सीखना चाहिए था अपने से बड़ा आदमी बोल रहा है तो पीछे से उंगली नहीं करते क्योकि सदन की एक गरिमा है महोदय। मगर कुछ लोग है जो हमारी विचारधार की बात तो करते है, उसी विचारधार के नाम पर वोट प्राप्त किया था, मगर वो विपक्ष की विचारधारा के समर्थक है।
रांचीः मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कांग्रेस के विधायक-मंत्री को किया एक्सपोज!
"कुछ लोग है आज भी हम लोगों के साथ, जो हमारी बात नहीं करके विपक्ष की बात करते है, वैसे लोगों से भी हमें सतर्क रहना है"
"इरफान साहब है बड़ी तेज तर्रार है, इनको सीखना चाहिए कोई बड़ा आदमी बोल रहा है तो पीछे… pic.twitter.com/NrKatmvRrA
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 22, 2025
झारखंड प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखिये पूरी लिस्ट
संजय प्रसाद यादव का ये बयान अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। क्योकि अपने बयान में उन्होने प्रदीप यादव और इरफान अंसारी दोनों ही नेताओं स्पष्ट संदेश सरकार की ओर से दिया है कि वो अनावश्यक बयानबाजी से बाज आये नहीं तो आने वाले समय में कठोर निर्णय लिये जा सकते है।