विशेष कैंप के बाद JMMSY का फ़ायदा
Under the ‘Mukhyamantri Maiya Samman Yojana’, many females (Aged 21-50) in all Panchayats and Wards of Deoghar received free registration forms for the scheme. Camps are held from August 3rd to 10th to submit the registration forms.@HemantSorenJMM @JharkhandCMO @prdjharkhand pic.twitter.com/bVVIkfnG8c
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 5, 2024
JMMSY में बिचौलिए से बचें
क्या JMMSY, कैसे मिलेगा फायदा
JMMSYका लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को दिया जाएगा। मंईयां योजना के तहत सरकार प्रत्येक महिला को सरकार 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष देगी। मंईयां योजना से महिलाओं को आच्छादित करने के लिए मिशन मोड में काम किया जा रहा है। इस योजना से राज्य की करीब 50 लाख महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। विभागीय स्तर पर सभी जिला के DSWO, ADSS, CDPO को आदेश दिए गए हैं। जैप आईटी द्वारा इस योजना का पोर्टल तैयार किया गया है।
#JMMSY तहत जिला के सभी पंचायत क्षेत्र व शहरी वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 21-50 आयु वर्ग के बहन/माताओं से अपील है कि अपने नजदीकी शिविर में शामिल होकर अपना आवेदन जरूर जमा करें। यह शिविर 3 से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।@HemantSorenJMM@JharkhandCMO pic.twitter.com/bhW2Rcbki2
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) August 5, 2024
उम्रक़ैद काट रहे 39 कैदियों को हेमंत सोरेन ने दिया ‘जीवनदान’, रिहाई का रास्ता साफ
कौन ले सकेगा JMMSY का लाभ
JMMSY का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की वैसी महिलाओं को मिलेगा जो अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रही हैं। मंईयां समान योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, एपिक कार्ड, आधार लिंक्ड बैंक खाता और झारखंड के निवासी होना जरूरी है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आगामी 21 अगस्त से पोर्टल के माध्यम से आवेदन अगस्त माह के लिए जमा किए जा सकते हैं।
अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा
अमर बाउरी ने कहा कि “झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार एक और ठगी का प्रयास कर रही है, राज्य की जनता सावधान व सतर्क रहे !कहा कि इन्होंने महिलाओं से यह वादा किया था कि सरकार बनते ही गरीब महिलाओं के खातों में सालाना 𝟳𝟮,𝟬𝟬𝟬 हजार रुपए दिए जाएंगे, इस हिसाब से आंकड़ा 𝟳𝟮,𝟬𝟬𝟬 𝘅 𝟱 = 𝟯,𝟲𝟬,𝟬𝟬𝟬/- होगा !परंतु चुनाव से पूर्व आखिरी 2-3 महीने के लिए, ठगने की योजना से ठगबंधन सरकार केवल ₹𝟏𝟎𝟎𝟎/- देने वाली है !”
JMMSY के लिए भारी भीड़
झारखंड के अलग- अलग जिलों में JMMSY का लाभ लेने के लिए भारी भीड़ देखी गई । कई जिलों में तकनीकी दिक्कतों के बावजूद महिलाओं ने फॉर्म भरा
उम्रक़ैद काट रहे 39 कैदियों को हेमंत सोरेन ने दिया ‘जीवनदान’, रिहाई का रास्ता साफ