दुमकाः मुहर्रम की जुलूस में फिलीस्तीन (Palestine flag in Dumka )का झंडा लहराने का मामला सामने आया है । झारखण्ड क़ी उपराजधानी दुमका मे मुहर्रम जुलुस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मुश्लिमों का पर्व मुहर्रम है और इस पर्व मे मुश्लिमों द्वारा सुबह मे जुलुस निकाला गया था. जुलुस मे एक युवक टावर चौक दुधानी और वही एक बस के ऊपर फिलिस्तीन का झंडा लहराता हुआ दिख रहा है। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है । यहाँ बता दे कि इस शहर के दुधानी इलाके मे मुस्लिम बड़ी संख्या मे रहते है, ऐसे मे दूसरे देश का झंडा लहराना सही नहीं माना जा रहा है।
दुमका में दिखा Palestine का झंडा
दुधानी टॉवर चौक पर मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने के सवाल पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने कहा की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ दुधानी टॉवर चौक जांच करने गए लेकिन किसी को भी फिलीस्तीनी झंडा के साथ नही पाया गया। हांलाकी फिलीस्तीनी झंडा लहराने का वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर कारवाई की जाएगी।
आज मुहर्रम के दिन पूरा झारखंड जल रहा है!
Congress-JMM-RJD की इस ठगबंधन सरकार ने अपने साढ़े चार वर्षों के शाशनकाल में एक समुदाय विशेष का इतना मन बढ़ा दिया है कि कहीं फिलिस्तीन के झंडे लहराए जा रहे हैं तो कहीं हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं.
इस सरकार की विदाई तय है इसबार.
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) July 17, 2024
बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए फिलीस्तीन के झंडे को लहराने पर ऐतराज जताया है ।