किशनगंज: बिहार के किशनगंज में बीजेपी नेता हुस्न के जाल में फंस गए और अपना लाखों का नुकसान करा बैठे। बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता ने कुछ महीनों पहले शहर के ही गंगा बाबू चौक के रहने वाली इशिका प्रेम विवाह किया। बड़े धूमधाम से किये गए शादी समारोह में शहर के कई लोगों को न्यौता देकर भोज भी कराया था। शादी के 9 महीनों तक पत्नी बनकर रह रही इशिका ने जमकर राकेश गुप्ता के पैसों को इस्तेमाल किया।
मेरी अस्थियां कोर्ट के गटर में देना डाल, पत्नी को शव के नहीं आने देना करीब….इस तरह एक अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे का वीडियो बना दे दी जान
इशिका के प्यार में पागल राकेश गुप्ता ने 35 लाख रुपये से ज्यादा प्यार में डूबों दिया। राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बात उनकी पत्नी मायके गई थी। इस दौरान बंगाल के एक युवक से शादी कर ली। राकेश को जब इस शादी के सबूत मिले तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने ससुराल में जाकर जमकर बवाल किया।
जौनपुर की निकिता सिंघानिया से शादी करने वाले अतुल सुभाष ने 23 पन्नों का खत लिख दी जान, जाने पूरा मामला
बीजेपी नेता राकेश गुप्ता ने अपनी प्यार और धोखे की कहानी बताते हुए कहा कि इशिता से उनकी जान पहचान एक साल पहले हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की फिर मंदिर में जाकर शादी कर ली। काम में ज्यादा व्यस्त होने के कारण वो ज्यादातर समय बाहर ही रहते थे। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी पत्नी को रात में घर में रूकने नहीं देते थे, पास में घर होने की वजह से इशिता रोज रात में मायके चली जाया करती थी। पत्नी के कहने पर वो अपने ससुराल वालों को आर्थिक मदद किया करते थे, यहां तक की उनके लिए जमीन भी खरीद दी, करीब 30 से 35 लाख रुपये ससुराल वालों ने ठग लिया और फिर लड़की को गायब कर दिया। बीजेपी नेता राकेश गुप्ता ने बताया कि इससे पहले उनके ससुराल वालों ने बंगाल के कानकी के रहने वाले एक युवक को भी ठगने का काम किया है, बंगाल के युवक से उनकी पत्नी ने तीसरी शादी की है। राकेश गुप्ता ने इस मामले में टाउन थाना में मामला दर्ज कराया है।
सरेआम युवक ने की चार लड़कियों से छेड़छाड़, वारदात CCTV में कैद
राकेश गुप्ता की ओर से लगाए गए आरोप पर लड़की की मां ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई थी। 6 दिसंबर को उनकी बेटी डॉक्टर को दिखाने सिलीगुड़ी गई थी, वहां से आने के बाद वो गायब है, हमलोग भी उसे ढूंढ रहे है। राकेश गुप्ता द्वारा उनके परिवार को पैसे दिये जाने के दावे को इशिता की मां ने गलत बताया।