भोपालः मध्यप्रदेश के मंत्री कुवंर विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर बदजुबानी के बाद अब उनकी जुबान से सिर्फ माफी-माफी ही निकल रही है । जी हां हाईकोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर और सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिलने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है । इस बार उन्होंने माफी पूरी तैयारी के साथ बकायदा स्क्रिप्ट लिख कर मांगी है । उन्होंने कहा है कि भाषायी गलती की वजह से उनकी जुबान से ये निकल गया था ।
जाहिर है सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के रवैय्ये के बाद विजय शाह को ये लग चुका है कि आज नहीं तो कल उनकी कुर्सी जा सकती है इतना ही नहीं अगर अदालत ने दोषी पाया तो उनका राजनीतिक करियर भी तबाह हो जाएगा इसीलिए वे लगातार माफी मांग रहे हैं । अपने सोशल मीडिया X से उन्होंने पोस्ट किया कि