पटना: बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने जनता की समस्या सुनने के लिए जनता दरबार लगाया। लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर अपने विधायक के पास पहुंचे। किसी ने जलजमाव को लेकर समस्या बताई तो किसी ने ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या अपने विधायक को बताई। जनता दरबार में लोगों के सवालों से परेशान विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू का पारा उस समय और हाई हो गया जब एक व्यक्ति ने स्थानीय सांसद ललन सिंह का नाम ले लिया।
Bihar के मोतिहारी में पुल गिरा, एक हफ्ते के अंदर भ्रष्टाचार का तीसरा पुल हुआ ध्वस्त
जनता दरबार में आये एक युवक ने विधायक से जलजमाव की समस्या सुलझाने को कहा तो ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने झल्लाते हुए कहा कि जलजमाव हो रहा है तो हम क्या करें, रोड़ पर गाय-भैंस धोते रहेगा, कोई रोके गा नहीं, जलजमाव हो रहा है तो हम क्या करेंगे। रोज हम कहां से पानी निकलवाते रहेंगे। इसी बीच युवक ने कहा कि पिछले दिनों आपको ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भी बताया गया था आप मना कर दिये थे। वार्ड नंबर चार में ट्रांसफार्मर जला था तो आप मना कर दिये थे, आप बोले थे हमसे नहीं हो पाएगा।
महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद DSP को डिमोशन कर बनाया गया सिपाही
इसके बाद ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने गुस्से वाले लहजे में कहा कि हम तो वो करवा ही दिये थे, युवक ने टोकते हुए कहा जी नहीं वो आपके द्वारा नहीं हुआ था , फिर ज्ञानू ने कहा हम नहीं जानते है, दो मिनट में हम लगवा देते है ट्रांसफार्मर, कहते है ललन सिंह लगवा रहे है। बात यही खत्म नहीं होती है, जनता दरबार में आये युवक ने आगे कहा कि सरकारी स्कूल के पास एक रोड़ है, जो एक किलोमीटर तक खराब है, इस पर आपक कार्य करके ठीक कर सकते है, इसको लेकर लेटर भी आपको दिया गया है।। सवालों से गर्म हुए ज्ञानू ने जवाब देते हुए कहा कि कौन चीज हम कार्य कर सकते है, इस काम को लेकर कोई लेटर हमारे पास नहीं है। 20 साल पहले वहां कुछ था, आदमी जाने का भी रास्ता था, हमारे एमएलए बनने से पहले कुछ था वहां। ये कहते हुए विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने जनता दरबार खत्म कर दिया और उठकर चले गए।