रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच शाह मात का खेल चल रहा है। बीजेपी द्वारा अपने चुनावी मैनिफेस्टों में गोगो दीदी योजना को रखा गया है इसके बाद बीजेपी ने इसको लेकर महिलाओं से फॉर्म भरवाने तक शुरू कर दिये। जेएमएम ने इसपर अपनी आपत्ति जाहिर करने के बाद चुनाव आयोग को संज्ञान में देते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्त को कार्रवाई करते हुए इसमें मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इसे चुनौती के रूप में लेते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं के फॉर्म भरवाये।
ईशान किशन को झारखंड रणजी टीम की मिली कप्तानी
अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी गोगो दीदी योजना को काउंटर करने के लिए जेएमएम सम्मान योजना लाने को लेकर चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। जेएमएम ने इस योजना के तहत दावा किया है कि हर महीने की एक तारीख को 25 रुपया महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे और साल के 30 हजार रुपया दिया जाएगा जिसकी अनुमति हमें दी जाएं। जेएमएम ने पहले ही मुख्यमंत्री से मांग की थी कि वो गोगो दीदी योजना के तहत फॉर्म भरवाना बंद करवाएं नहीं तो जेएमएम भी ऐसे हथकंडे अपनाएगी। अब जब बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को महिलाओं को फॉर्म अपने सामने भरवाया तो उसको काउंटर करने के लिए जेएमएम ने ऐसे योजना लाने की बात कही है।
हमने आज .@ECISVEEP से अनुमति मांगी है की हमें JMM सम्मान योजना के लिए फॉर्म भरवाने की अनुमति दी जाए।
JMM सम्मान योजना में:
हर महीने के 1 तारीख को
हर बहना – माता के खाते में हर माह 2500 का सम्मान।
हर साल 30,000 रुपये का सम्मान।और हाँ यह योजना आजीवन चलेगी। pic.twitter.com/p7YoVTOrKW
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) October 9, 2024
लालू यादव के दामाद को उपचुनाव में मिला टिकट, तेजप्रताप को करहल से सपा ने बनाया उम्मीदवार
दरअसल, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत की जिसकी तीसरी किस्त 8 अक्टूबर को महिलाओं के खाते में भेज दिया गया है और चौथी किस्त छठ पूजा से पहले भेजे जाने की बात कही गई है। इस योजना का महिला वोटरों पर हो रहे प्रभाव को देखते हुए बीजेपी ने मंईयां सम्मान योजना के तहत दिये जाने वाले 1000 की राशि बढ़ाकर 2100 करने का वादा करते हुए गोगो दीदी योजना अपनी सरकार झारखंड में बनने पर शुरू करने की बातें अपने मैनिफेस्टों में की और इसको लेकर फॉर्म भरवाने शुरू कर दिये। अब जब बीजेपी इस तरह के फॉर्म भरवा रही है तो उसको काउंटर करने के लिए जेएमएम ने उस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपया करने का वादा करते हुए फॉर्म जारी किया और चुनाव आयोग से इसे बांटने की अनुमति मांगी। जेएमएम का कहना है कि सरकार के मंईयां सम्मान योजना के तर्ज पर गोगो दीदी योजना के लिए अभी से फॉर्म भरवाना फर्जी का मामला है इसे रोका जाना चाहिए, अब जब बीजेपी नेता इसे और तेज कर रहे है और चुनाव आयोग इसपर कोई संज्ञान नहीं ले रही है तो जेएमएम भी ऐसे फॉर्म भरवाने की अनुमति चुनाव आयोग से चाहता है।
गजब हाल है 😂
लगता है इनको कंफ्यूजन हो गया है ...अरे झारखंड में आपकी ही सरकार है : तुरंत 2500/- देना शुरू कीजिए फॉर्म भरवाने की क्या आवश्यकता है❓
साथ ही तकनीकी जानकारी दे दूं की आचार संहिता से पूर्व आप स्वतंत्र हैं। उतारिए मैदान में, "गोगो दीदी योजना" से डर कर कपकपाइये मत !… pic.twitter.com/6smM50fbsw
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) October 9, 2024
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जेएमएम सम्मान योजना के फॉर्म बांटे जाने की अनुमति मांगे जाने पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि गजब हाल है 😂
लगता है इनको कंफ्यूजन हो गया है ...अरे झारखंड में आपकी ही सरकार है : तुरंत 2500/- देना शुरू कीजिए फॉर्म भरवाने की क्या आवश्यकता है❓साथ ही तकनीकी जानकारी दे दूं की आचार संहिता से पूर्व आप स्वतंत्र हैं। उतारिए मैदान में, "गोगो दीदी योजना" से डर कर कपकपाइये मत ! झारखंड की महिलाओं को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है, हेमंत की ठगी का पर्दाफाश हो चुका है ...