दिल्लीः Jharkhand Assembly Election को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है।पार्टी मुख्यालय में झारखंड चुनाव को लेकर BJP कोर कमेटी की बैठक हुई है । इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, अन्नपूर्णा देवी, अमर बाउरी, सांसद सजय सेठ,दीपक प्रकाश समेत कई नेता मौजूद थे। झारखंड सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा विशेष तौर से इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे ।
गौरतलब है कि झारखंड में आने वाले नवंबर में चुनाव है औऱ लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा नहीं रहा है जिसकी वजह से इस बार बीजेपी सभी स्तरों से पुख्ता प्लानिंग के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती है। पार्टी के अंदर नेताओं की महत्वकांक्षाओं की वजह से उत्पन्न हो रहे अंतर्कलह से भी निपटने की तैयारी की गई ।
बैठक के बाद झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हेमंत विस्वा सरमा ने कहा कि बीजेपी Jharkhand Assembly Election में जीत हासिल करेगी । उन्होंने BJP कोर कमेटी की बैठक के खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी दी कि बीजेपी आने वाले चुनावों में जीत हासिल करेगी । हेमंता बिस्वा सरमा ने ये भी कहा कि अगले पाँच महीनों में किस तरह की रणनीति रहेगी इस पर चर्चा हुई और सबको मिलकर चुनाव लड़ना है और झारखंड में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है ।
VIDEO | “We all know that Assembly elections will be held in Jharkhand in November. Therefore, BJP chief (JP Nadda), Union Home Minister (Amit Shah) and party leader BL Santosh held a meeting to prepare our strategy for the next five months. Because of our performance in Lok… pic.twitter.com/VzhWMXhQzI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 18, 2024
बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव के परिणामों की चर्चा हुई और इस साल के आखिर में जो विधानसभा चुनाव हैं उस पर भी चर्चा हुई ।
VIDEO | “Today, BJP’s top Jharkhand leaders came here (Delhi) to attend the meeting. He (Assam CM Himanta Biswa Sarma) has been appointed as the in charge for the upcoming Vidhan Sabha elections at the end of 2024, along with former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan,” says… pic.twitter.com/1jE61xHNcd
— Press Trust of India (@PTI_News) June 18, 2024
BJP कोर कमेटी की बैठक महत्वपूर्ण इस मायने में मानी जा रही है कि बीजेपी ने झारखंड में चुनावों की जिम्मेदारी देश के दो दिग्गज नेताओं शिवराज सिंह चौहान और हेमंत विस्वा सरमा को दी है । इधर झारखंड बीजेपी में कई जगहों पर अंतर्कलह की खबरें आ रही हैं । खासतौर से संताल इलाके में बीजेपी के नेताओं में सिर फुटव्वल की नौबत आ चुकी है । दुमका से बीजेपी की प्रत्याशी रहीं सीता सोरेन ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर दगाबाजी का आरोप लगाया है तो देवघर के बीजेपी विधायक ने सांसद निशिकांत दुबे पर मारपीट का आरोप लगा कर मीडिया के सामने कई गंभीर आरोप लगाए ।
Jharkhand में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की 24 जून को होगी बड़ी बैठक