रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-आजसू-जेडीयू के बीच सीटों का तालमेल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग में होने वाले कार्यक्रम के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा ने कहा कि एक दो सीटों को लेकर चर्चा बाकी है, गठबंधन के तहत 99 फीसदी सीटों पर गठबंधन फैसला हो चुका है, पितृपक्ष के बाद सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों का एलान हो जाएगा।
धनबाद में CBI की रेड, कोलियरी प्रबंधक और क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार
वही दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर कहा कि असम के चाय बगानों में काम करने वाले जनजातीय समाज के लोगों को ओबीसी के बजाय एसटी का दर्जा दिये जाने का लिखित जवाब देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हेमंत उस पत्र का जवाब खुद जानते हैं। हेमंत सोरेन से पूछा जाना चाहिए कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड के किसी भी आदिवासी सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकती हैं. उत्तर तो उनके घर में ही है।