पटना : बिहार में विधानपरिषद चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व मंत्री मंगलपांडे को एक बार फिर से विधानपरिषद भेजना का फैसला हुआ है। लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह पहली बार विधानपरिषद जाएंगी। आरजेडी ने कल अपने 5 उम्मीदवारों के नाम की धोषणा की थी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धिकी शामिल थे। ये सभी उम्मीदवार 11 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे। 21 मार्च को विधानपरिषद का चुनाव होना है इसको लेकर बीजेपी ने बिहार और उत्तरप्रदेश के अपने उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी कर दी।