कोडरमा: इस वक्त की बड़ी खबर कोडरमा से आ रही है जहा बिहार से शराब पीने आये बदमाशों ने होटल के अंदर फायरिंग की है। गोली लगने से मैनेजर समेत दो की मौत हो गई है।
NEET पेपर लीक को लेकर रांची पहुंची बिहार EOU की टीम, एक कूरियर सर्विस कंपनी रडार पर
बिहार में शराबबंदी है तो सीमावर्ती जिले कोडरमा में अक्सर बिहार से शराब के शौकीन लोग शराब पीने आते है। बिहार से आये बदमाशों ने रांची-पटना रोड़ के बागीटॉड स्थित शांति मोटेल फैमिली रेस्टोरेंट में पहले जमकर शराब पी। इसके बाद बदमाशों ने होटल में गोली चलाई, इसमें होटल के मैनेजर समेत दो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान ही विवाद होने पर बदमाशों ने फायरिंग की और इस होटल मैनेजर को गोली मार दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
वारदात को अंजाम देने के बाद वे बिहार की फरार हो गये। मृतकों में जलवाबाद निवासी अमजार उर्फ राजन और नसीम शामिल है।बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान ही विवाद होने पर बदमाशों ने फायरिंग की और इस होटल मैनेजर को गोली मार दी।
बताया जाता है कि बिल को लेकर मैनेजर से इन अपराधियों का विवाद हुआ था। शाम को मैनेजर और स्टॉफ ने विवाद होने पर इन लोगों को पिटाई कर भगा दिया था, रात में ये लोग वापस आये, उसके बाद मैनेजर और स्टॉफ को गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने जब दबिश दी तो घाटी में ही गाड़ी को छोड़कर बिहार की तरफ पैदल भाग गए।