Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक रहस्मयी बीमारी की सूचना है। इससे तीन लोगों की मौत हो गई है पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। अभी तक स्थिति नियंत्रित नहीं हो पाई है। उसी परिवार के एक और व्यक्ति की स्थिति बिगड़ने पर उसे जीएमसीएच पूर्णिया में बुधवार की सुबह भर्ती कराया गया। मगर उसका यूरीन बंद हो जाने के कारण उसे गंभीर हालत में जीएमसीएच पूर्णिया से रेफर करना पड़ा है।
JSSC ने मैट्रिक स्तर की संयुक्त परीक्षा स्थगित, 28 जुलाई को था एग्जाम, बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना
10 बोतल स्लाइन के बाद भी नहीं पास हुआ यूरिन
जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के चौथे सदस्य मित्तन ऋषि को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जीएमसीएच में इलाज के दौरान उसे करीब 10 बोतल स्लाइन दी गयी। इसके बाद भी उसे यूरीन पासआउट नहीं हुआ है। चिकित्सक ने बताया कि दवा के अलावा लगातार 8 से 10 बोतल स्लाइन चढाने के बावजूद युवक का यूरीन पास नहीं होना चिंताजनक है। कुछ ही देर बाद युवक को अस्पताल प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर भागलपुर भेज दिया गया।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि रेफर किये गये युवक की स्थिति की जानकारी लगातार ली जा रही है। उसका लिंफोसाइट बढ़ा हुआ है। भागलपुर में इलाज के बाद थोड़ा यूरिन पास हुआ है।
गर्भवती महिला की हालत में थोड़ा सुधार
बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से तीन मौत के बाद उसी गांव की एक गर्भवती महिला मणि कुमारी को भी मिलते जुलते लक्षणों के आधार पर बीती रात जीएमसीएच में भर्ती किया गया है। ट्रामा सेंटर में सुरक्षित रखते हुए उसका इलाज किया जा रहा है। उसके अलावे एक और महिला इलाजरत है।
BJP IT Cell के अमित मालवीय पर RSS का हमला, रतन शारदा ने बजट पर ट्रोल करने पर बोली बहुत बड़ी बात
चिकित्सक ने बताया कि दवा के बाद गर्भवती महिला की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। गायनी के चिकित्सक द्वारा भी उक्त महिला की जांच चल रही है। पैथलॉजिकल जांच भी किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि बेलवा गांव की दो अन्य महिला का पूर्णिया में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत नियंत्रित है।
दाह संस्कार में गए 29 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने करायी एंटी वायरस थर्मल स्कैनिंग
बेलवा महादलित टोला में तीन मौत के बाद दाह संस्कार में गये 29 लोगों की एंटी वायरस थर्मल स्कैनिंग स्वास्थ्य विभाग ने करायी है। बीते देर शाम से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद , प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार, स्वास्थ्य मैनेजर वैभव कुमार ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. स्थानीय लोगों का एंटीवायरस स्कैनिंग करना शुरू किया। इसमें वैसे लोगों की एंटीवायरस स्कैनिंग पहले की गयी है जो मृतक को जलाने घाट पर गए हुए थे। इसके बाद गांव के अन्य सभी लोगों की स्कैनिंग की जा रही है।