पटना : बिहार में महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। अभी भी सीट की संख्या को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच खींचतान चल रही है। इसी बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने विधायक कुमार सर्वजीत को गया से अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया से एनडीए की ओर से उम्मीदवार होंगे। अब मांझी को सर्वजीत लोकसभा चुनाव में चुनौती देंगे।
लालू यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जेडीयू के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा भी नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि अभय कुशवाहा को आरजेडी औरंगाबाद से अपना उम्मीदवार बना सकती है। लालू यादव ने अभय कुशवाहा को आरजेडी की सदस्यता भी इस मौके पर दिलाई।