पटना: बिहार में पुल गिरने की खबरें अक्सर आता रहती है। इस बार प्रवर्तन निदेशाल की टीम ने विवादों में रहने वाले पुल बनाने की कंपनी सिंगला कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर छापेमारी की है।
कांवड़ रूटों पर दुकानदारों को लिखने होंगे अपने नाम, पूरे UP में नेमप्लेट लगाने का आदेश योगी सरकार ने दिया
मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की टीम ने पटना और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कंपनी ने बिहार में आठ पुल बनाये है, 1700 करोड़ की लागत से बनने वाला निर्माणाधीन भागलपुर-आगवानी घाट पुल पिछले साल ही गिर गया था। ये पुल अबतक दो बार गिर चुका है मामला विधानसभा तक जा पहुंचा था। सिंगला कंपनी को बिहार में 9 हजार करोड़ का अलग अलग ठेका मिला था।
बिहार के पटना, हरियाणा के पंचकूला समेत अन्य शहरों में तलाशी ली जा रही है। पटना के बोरिंग रोड, गंगा प्रोजेक्ट ऑफिस में ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आईएएस संजीव हंस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, ईडी अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।