पटना : बिहार में एनडीए सरकार के बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली मुलाकात बुधवार हो हुई। शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
बिहार में 17 महीने के बाद एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी एक साथ आ गई है। दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।