पटना : बिहार में बदले राजनीतिक समीकरण को लेकर बीजेपी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों को असहज करना नहीं चाहती है। इसलिए अपने पुराने सहयोगी चिराग पासवान से भी वो इस बारे में चर्चा कर रही है। शनिवार को चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बिहार के बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा की। नीतीश की वापसी को लेकर चिराग ने अपना पक्ष बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के पास रखा। चिराग लगातार नीतीश का विरोध करते रहे है, 2020 में नीतीश का एनडीए से बाहर जाने का भी कारण चिराग ही बनाये गए थे। इसके बाद से चिराग और नीतीश की राजनीतिक लड़ाई और गहरी हो गई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान भी चिराग एनडीए छोड़कर चले गए थे, और जेडीयू के कम सीटों पर जीत के पीछे भी बीजेपी के बागी उम्मीदवार माने गए थे जो चिराग पासवान की पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे।
बीजेपी ने इससे पहले जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर अपना मंतव्य बता दिया था। नित्यानंद राय ने दोनों नेताओं से मुलाकात कर नीतीश की वापसी को लेकर सहयोगी पार्टियों को अपने विश्वास में रखने की कवायद की है। अब चिराग पासवान को भी बीजेपी ने नीतीश के एनडीए में वापसी का कारण बताया और उनको अपने मंतव्य से अवगत कराया।
बिहार में बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बीच शाह और नड्डा से चिराग ने की मुलाकात, नीतीश की NDA में वापसी को लेकर बन गई बात

Leave a Comment
Leave a Comment