मोतिहारी: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी के लहन ढ़ाका से आ रही है जहां नवनिर्मित सेप्टिक टैंक का सेंट्रल खोलने के बाद जहरीली गैस निकलने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। इसके बाद नाराज लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।
जहरीली गैस की चपेट में आने से जब लोगों की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन बीमार को लेकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है मरीजों का सही से इलाज नहीं हुआ जिस वजह से मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की।
घटना ढ़ाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका की है, जहां रामचंद्र ठाकुर के घर में शौचालय का टैंक बना था। मजदूर सेप्टिक टैंक खोल रहे थे तभी मजदूर बेहोश हो गए। बेहोश मजदूरों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चार मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में योगेंद्र यादव ,अब्दुल बकर , हुसैन अंसारी और वसी अहमद शामिल है । इसके साथ ही तीन लोगों बीमार है जिनका ईलाज चल रहा है । घटना के बाद आक्रोशित लोग अस्पताल में हंगामा कर रहे है एम्बुलेंस को भी तोडा है लोगों ने और अब पुलिस हंगामे को शांत करने में जुटी हुई है ।