पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई। 102 सीटों पर हो रहे पहले चरण के मतदान में बिहार की चार लोकसभा सीटें है। गया लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे है। पिछले लोकसभा चुनाव में मांझी महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में उतरे थे और उन्हे हार मिली थी। इस बार वो एनडीए के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरूण भारती और नवादा सीट से राज्यसभा सांसद विनोद सिंह चुनाव मैदान में है।
Saryu Ray नहीं लड़ेंगे धनबाद से लोकसभा चुनाव , कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह को दे दिया समर्थन !
मोहन भागवत ने डाला पहला वोट
RSS प्रमुख मोहन भागवत (mohan bhagwat) ने नागपुर में सुबह सुबह सबसे पहले जाकर मतदान किया। यहां से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव मैदान में है। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। लोकसभा चुनाव के साथ साथ अरूणाचल और सिक्कम के 92 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। स चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी ।हालांकि, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने का समय अलग भी है।
तमिलनाडू के शिवगंगा से कांग्रेस उम्मीदवार वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।”