खगड़िया: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान खगड़िया में हंगामा और पुलिस के साथ हाथापाई की घटना हुई है। गोगरी थाना क्षेत्र के सहरौन गांव में बूथ पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्कूल में ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ हाथापाई भी की।
मुस्लिमों को मिलना चाहिए पूरा आरक्षण, तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान लालू यादव का बड़ा बयान
वोटिंग शुरू होने के बाद बढ़ा बवाल
दरअसल, सहरौन गांव के बूथ संख्या 182 और 183 के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर वोट बहिष्कार किया था। वोट बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझाया तो एक बूथ पर वोटिंग शुरू हुई। वोटिंग शुरू होते ही अन्य ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करने के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के साथ ग्रामीणों की हाथापाई हो गई। स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
इस दौरान बूथ पर रखा ईवीएम भी छतिग्रस्त हो गया। मामला बढ़ने के बाद एसपी चंदन कुमार कुशवाहा और डीडीसी बूथ पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया उसके बाद माहौल सामान्य हुआ।