पटना: बिहार के बेगूसराय का वांटेड गैंगस्टर निलेश राय को यूपी एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार देर रात एनकाउंटर के बाद निलेश राय को मार गिराया।
Lohardaga: इंसास रायफ़ल और 100 राउंड गोलियों के साथ पुलिस के जवान ने खुद को किया घर में बंद, पहले ASI को मारी गोली फिर बीवी बच्चों के सामने करता रहा फ़ायरिंग, कई पुलिसकर्मी भी है फंसे, SP आवास के पीछे की घटना
अपराधी निलेश राय पर सवा दो लाख का इनाम था। 24 फरवरी 2024 को बेगूसराय में पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की थी, उस समय राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौका देखकर वहां से फरार हो गया था। इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। बुधवार रात उसे मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में बिहार और यूपी एसटीएफ ने घेर लिया, इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उसपर फायरिंग की और उसे मार गिराया। निलेश राय पर हत्या, लूट और जबरन वसूली के 16 मामले दर्ज थे।