बीजापुरःएनडीटीवी के एक पत्रकार की जघन्य हत्या कर दी गई है । हत्यारे ने मुकेश चंद्रकार की हत्या कर के उनके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था साथ ही उपर से प्लास्टर कर दिया । दो दिनों से मुकेश चंद्रकार लापता थे जिनकी तलाश की जा रही थी । पुलिस ने बिजापुर से ही एक सेप्टिक टैंक से उनके शव को बरामद कर लिया है ।
मुकेश चंद्राकर, जो NDTV के लिए स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते थे, भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली रिपोर्टिंग करते थे। उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास स्थित एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को टैंक से निकाल लिया है और इस मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
1 जनवरी से लापता थे मुकेश चंद्रकार
पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से अपने घर से लापता थे। जब उनका कोई पता नहीं चला, तो उनके भाई युकेश चंद्राकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मुकेश की हत्या कर उनका शव आरोपियों ने सेप्टिक टैंक में डाल दिया था।
घटिया सड़क की रिपोर्टिंग की थी
मुकेश चंद्कार ने बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क के घटिया निर्माण पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। 120 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस 52 किलोमीटर लंबी सड़क में कई गड्ढे पाए गए थे। 40 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस खबर के बाद जगदलपुर लोक निर्माण विभाग ने जांच दल गठित किया।
सेप्टिक टैंक से मिला शव
शनिवार शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक टंकी के अंदर से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ। शव का पंचनामा कर फोरेंसिक जांच की जा रही है।
हत्या का आरोपी हेलीकॉप्टर से ले गया था बरात
बताया जा रहा है कि जिस ठेकेदार ने घटिया सड़क बनाई थी उसकी पहुँच ऊपर तक है । हाल में ही जब उसकी शादी हुई तो हेलीकॉप्टर से बारात गई थी । पुलिस को हत्या के पीछे ठेकेदार पर ही शक है ।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया, “बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है… इस घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं…”