डेस्कः फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से घर में घुस गया। 20 मई की शाम करीब 7.15 बजे सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर शख्स अपार्टमेंट के अंदर दाखिल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और उस शख्स को हिरासत में ले लिया।
इजराइल दूतावास के दो कर्मचारियों की अमेरिका में हत्या, हमलावर अरेस्ट, कस्टडी में लगाए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे
सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जिस शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका नाम जितेंद्र कुमार सिंह बताया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।सलमान खान के घर मे घुसने की कोशिश पकड़े जाने पर शख्स ने कहा- ‘मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही है, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था।’
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सलमान खान की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में बांद्रा पुलिस को बताया कि 20 मई को लगभग 09:45 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट बिल्डिंग के आसपास घूमते देखा गया। फिर मैंने उसे समझाया और उस जगह से चले जाने को कहा. इसके बाद इस घटना से गुस्साए शख्स ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंककर तोड़ दिया।फिर, शाम करीब 7:15 बजे वही अज्ञात व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गेट के अंदर प्रवेश कर गया। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल सुर्वे, महेत्रे, पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।