डेस्कः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 से ज्यादा यात्रियों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है।
रांची स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ से मची अफरातफरी, पांच महिलाएं हुई बेहोश, कई यात्रियों की ट्रेन छूटी, जमकर हुआ हंगामा
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए इंस्पेक्टर रैंक के छह अधिकारियों को तैनात किया। ये वह अधिकारी हैं। जिन्हें NDLS में काम करने का पहले से अनुभव है। इनमें से कुछ अधिकारी नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन में एसएचओ के पद पर रह चुके हैं।
बिहार की दो पत्नियों ने पति का कर लिया बंटवारा, सप्ताह के सात दिनों का ऐसे हुआ फार्मूला तय
आपको बदा दें कि शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। वहां की स्थिति रोंगटें खड़े कर देने वाले थे। हर तरफ चीफ पुकार मच रही थी। प्रयागराज जाने के लिए लोग नई दिल्ली स्टेशन पर शाम 4 बजे से ही आने लगे थे। प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर भीड़ का दवाब लगातार बढ़ता जा रहा था। इसी से सटे प्लेटफॉर्म 13 पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर चढ़ने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही थी। 13 और 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। हालात आउट ऑफ कंट्रोल थे, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घंटेभर में 1500 सामान्य टिकटों की बिक्री हो गई। पूरी की पूरी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर पहुंच गई।