रांची: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है जहां कांके के सीओ जयकुमार राम लापता बताये जा रहे है। परिजनों को उनके अगवा होने की आशंका है। कांके थाने में सीओ के लापता होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह, कांके CO जयकुमार राम और पूर्व CO दिवाकर द्विवेदी सहित छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
टी ट्राइब पर हेमंत के फैसले से हिमंता के असम में मच गया बवाल ! लौट गए झारखंडी तो सूनी पड़ जाएगी चाय बगान ?
कांके सीओ जयकुमार राम पिछले दिनों विवादों में रहे थे। जमीन घोटाला मामले में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी। जमीन कारोबारी कमलेश से जयकुमार के रिश्तें जगजाहिर है। पिछले दिनों जयकुमार ने पीएमएलए के कोर्ट में सरेंडर किया था, पर्सनल बांड भरने के बाद कोर्ट ने उन्हे जमानत दे दी थी।चर्चा में आये कांके सीओ जयकुमार राम जमीन घोटाला को लेकर मांडू अंचल में भी चर्चा में रहे थे।