रामगढ़ : आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोला के तिरला मैदान में समारोह का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने यहां 49 करोड़ 95 लाख की 48 योजनाओं का उद्घाटन और 98 करोड़ 94 लाख के 124 योजनाओं का शिलान्यास किया। श्रम विभाग और डीएमएफटी के तहत 92 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। सीएम ने पतरातू प्रखंड के जयनगर पंचायत के लाभुकों से ऑनलाइन संवाद भी किया। इस दौरान श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक ममता देवी भी मौजूद थी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी को जमकर कोसा। उन्होने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक ममता देवी को लेकर कहा कि ममता देवी आपकी विधायक थी, लेकिन विरोधी के षड्यंत्र से इनकी विधायकी चली गई। विपक्ष को लगा कि एक विधायक के चले जाने से हमारी सरकार गिर जाएगी। ये लोग रोज सपना देखते है कि सरकार गिर जाएगी और ये लोग गद्दी पर आ जाएंगे। गलती उनकी नहीं है दरअसल ये लोग दो साल तक मखमल की गद्दी पर बैठे थे अब अचानक उतारकर पत्थर पर रख दिया गया है तो साजिश रचेंगे ही।
सीएम ने रामगढ़वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोला को डिग्री कॉलेज का उपहार जल्द मिलेगा। इसके लिए आपकी सरकार ने स्वीकृति दे दी है। कॉलेज के निर्माण हेतु आने वाले दिनों में आधारशिला रखी जाएगी। रामगढ़ जिला में आवागमन को बेहतर करने के उदेश्य से 250 करोड़ रुपए की लागत से 400 कि०मी० ग्रामीण सड़क एवं 450 करोड़ रुपए की लागत से 250 किमी उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ये सड़कें रामगढ़वासियों के सुगम आवागमन में सहायक होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी, गैर सरकारी एवं स्वरोजगार हेतु कार्य किया जा रहा है। लगातार नियुक्ति निकाली जा रही है। यहां के युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। रामगढ़ जिला का पतरातु प्रखंड पर्यटन स्थल है। यहां के युवा दर्शनीय स्थल में स्वरोजगार के लिए रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस कार्य में सरकार आपकी मदद करेगी।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब जाने लगे तब उनकी नजर गोला के यूएसएच बरियातु स्कूल में पढ़ाई कर रही अफसाना एवं राखी पर पड़ी, दोनों मुख्यमंत्री की तस्वीर को थामे थी। मुख्यमंत्री सीधे उन बच्चियों के पास गए और उसके साथ तस्वीर ली। मुख्यमंत्री ने इन बच्चियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं पतरातु प्रखंड के जयनगर पंचायत में आयोजित शिविर में पदाधिकारियों से कहा कोई भी जरूरतमंद पेंशन के लाभ से वंचित ना रहे।