धर्मशाला : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से कारी शिकस्त दी। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक और अरिश्वन की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड टीम ने घुटने टेक दिये। टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट जीत काफी ऐतिहासिक रहा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 112 साल बाद कोई टीम पहला टेस्ट हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती है। इंग्लैंड की टीम ने भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में हरा दिया था, उसके बाद खेले गए लगातार चार टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 473 रनों से पारी शुरू की ।भारतीय टीम अपने खाते में चार रन ही जोड़ सकी और ऑल आउट हो गई।कुलदीप यादव को आउट कर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में अपने 700 विकेट पूरे किए ।इसके बाद शोएब बशीर ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत कर दिया ।भारत ने इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त ले ली थी ।ये बढ़त इंग्लैंड के लिए ज्यादा साबित हुई और उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा । पहली पारी में इंग्लैंड के चार विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और इसी के साथ वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा. अश्विन ने 36वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए जबकि कुंबले ने 35 बार ये काम किया था।