डेस्क – भारत से हजारों करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करके भागे भगोड़े विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की शादी की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैै। इस शादी समारोह में भारत के दो भगोड़े एक साथ नजर आये, सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर चर्चा हो रही है। ललित मोदी और विजय माल्या एक साथ एक फ्रेम में दिख रहे है। इस शादी समारोह में विजय माल्या के परिवार के सदस्य और नजदीकी दोस्त ही आमंत्रित थे।
ललित मोदी का पहुंचना चर्चा का बना रहा विषय
पूरे शादी समारोह में इस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा भारत के एक भगोड़े ललित मोदी का रहा जो शादी समारोह में पहुंचे हुए थे। बिजय माल्या के बेटे की शादी ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर इलाके में आयोजित की गई थी। सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन का पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी करने के पश्चात हिन्दू रीति रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं ललित मोदी
भारत की मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल के पूर्व कमिश्नर रहे हैं ललित मोदी। आईपीएल में वित्त्तीय अनियमितता के आरोपी रहे ललित मोदी के खिलाफ टैक्स, धोखाधड़ी,मनी लॉंड्र्रिंग जैसे केस भी चल रहे हैं। सिद्धार्थ माल्या के पिता विजय माल्या पर बैंकों से लोन फ्रॉड करने का आरोप है। आईपीएल के 2010 वाले सीजन के बाद बीसीसीआई ने निलंबित किये जाने वाले ललित मोदी पर वित्तीय अनियमिता और दुर्व्यवहार के आरोप लगने के पश्चात ये फैसला लिया गया था। आईपीएल के गवर्निंग काउंसलिंग के चैयरमैन के तौर पर करते हुए 753 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का बीसीसीआई ने ललित मोदी पर आरोप लगाया था। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप के आधिकारियों के साथ सांठ-गांठ करके हीं गड़बड़ी की गई थी।
रस्म रिवाज के साथ हुई थी शादी
ईसाई रस्म से शादी के दौरान जैस्मीन सफेद रंग की ड्रेस से सुसज्जित थी । पिंक लहंगे में सज- धज कर भी उन्होंने शादी की रस्में निभाई। शादी समारोह में पहुंचे मेहमानों ने ये तस्वीरें शेयर की। सिद्धार्थ और जैस्मिन एक वीडियो में डांस करते भी नजर आए। खुशी से ओतप्रोत विजय माल्या अपने बेटे को चूमते हुए भी दिखे।