रांची : भारत और इंगलैंड के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और इंगलैंड के खिलाड़ियों ने जेएससीए स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। बुधवार को भी दोनों टीमों ने तीन-तीन घंटे की प्रैक्टिस की थी।
भारत अभी टेस्ट सीरिज में 2-1 से आगे है। अगर भारतीय टीम रांची में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में इंगलैंड की टीम को हरा देती है तो सीरिज पर भारत का कब्जा हो जाएगा। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा था कि हमने हर मैच में 400 के करीब स्कोर किया है। ऐसा ही स्कोर रांची में बनाने की कोशिश करेंगे। टीम में सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को मुश्किलों से बाहर निकालने में मदद की है। सीरिज में तेज गेंदबाजों ने जैसी गेंदबाजी की है वो भारत की जीत में बड़ा फैक्टर रहा है। रांची के पिच में दरारें देखी जा रही है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि पिच स्पीन गेंदबाजों को मदद करेगी। हमारे पास अश्विन और जडेजा के रूप में वर्ल्ड क्लास स्पिनर है। विराट कोहनी को लेकर कहा कि उनके नहीं होने से टीम को फर्क पड़ता है, पर उनकी जगह नये खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। उनका रिप्लेसमेंट भी अच्छा स्कोर कर रहे है। यशस्वी जायसवाल बेहतरीन खिलाड़ी है। यशस्वी ने सिर्फ आठ टेस्ट मैच खेला है और लगातार दो डबल सेंचुरी लगाई है।
वही इंगलैंड के ओली पोप ने कहा कि लगातार दो मैच में हार के बाद टीम इस मैच में पॉजिटिव माइंडसेट के साथ उतरेगी। रांची की पिच को देखते हुए लगता है कि स्पिनर को इसमें खास मदद मिलेगी, क्योंकि इसमें काफी दरारें है। अभ्यास सत्र के दौरान बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने पर ध्यान दिया गया, क्योंकि जिस तरह से जडेजा गेंदबाजी कर रहे है उनको खेलना कठिन दिखाई दे रहा है।