दुमका : जेएमएम से दुमका लोकसभा के उम्मीदवार नलिन सोरेन के समर्थन में चुनाव प्रचार करने झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन उतरे। मसलिया प्रखंड के खुटोजोरी पंचायत में बसंत सोरेन ने अपनी बड़ी भाभी और बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन के खिलाफ में प्रचार किया।
मीडिया से बात करते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन मेरी भाभी है, लेकिन वो भाभी घर में है। यहां चुकी वो विरोधी दल की प्रत्याशी है इसलिए यहां भाभी और देवर नहीं होता, चाचा और भतीजा नहीं होता है। जेएमएम में सीता सोरेन को सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर बसंत सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने खबू सम्मान दिया, इसलिए तीन टर्म से वो जेएमएम की विधायक है, 15 साल वो विधायक रही है, अगर सम्मान नहीं होता तो वो तीन बार की विधायक भी नहीं होती। बसंत ने आगे सीता सोरेन द्वारा दुर्गा सोरेन की मौत की जांच के मांग पर कहा कि वो 15 साल तक विधायक रही है, उनके ये बात उस समय उठानी चाहिए थी,उस समय नहीं बोला गया, आज दूसरी पार्टी में चली गई तो बोल रही है, इससे समझा जा सकता है कि वो कौन लोग है और उनकी क्या मंशा है।
बसंत सोरेन ने निशिकांत दुबे द्वारा दिये गये उस बयान में जिसमें उन्होने कहा कि जून-जुलाई में जेएमएम टूट जाएगा, कल्पना सोरेन सीएम बनेंगी तो बसंत सोरेन जेएमएम से बाहर चले जाएंगे वाले बयान पर बसंत ने चुप्पी साध ली और कहा कि ये उनका निजी बयान है।