उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ ऐसी दगाबाजी की है कि अब उसका पूरा परिवार परेशान है। परिवार को मजबूरन पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी है। जबकि दोनों युवक बहुत ही करीबी दोस्त थे और 24 घंटे एक-दूसरे के साथ रहते थे। मामला शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली के एक मोहल्ले का है।
साल 2023 के 10 फरवरी को एक युवक की शादी हुई थी। आरोपी शिवम युवक का बहुत ही करीबी दोस्त था। शिवम पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त को अपनी बातों की जाल में फंसा लिया और गुमराह करते हुए सुहागरात का वीडियो बनवा लिया। उससे वीडियो अपने मोबाइल में ले लिया। पीड़ित युवक तभी से परेशान है.।वह पहले इस मामले को अपने परिवार वालों से छिपाकर रखा रहा। लेकिन जब मामला बढ़ने लगा तो उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा आरोप, बोले- 20 प्रतिशत सीट बेच देना ही सिस्टम है कांग्रेस का
इसके बाद शिवम वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। वह अपने दोस्त को प्रताड़ित करने लगा और कई बार पैसे भी ऐंठ लिया। लेकिन जब युवक ने अपने दोस्त शिवम को पैसे देने से मना करने लगा तो धमकी देने लगा। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो युवक ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी।
युवक की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि आरोपी शिवम लगातार उनके बेटे को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञानवापी पर हिन्दू पक्ष को झटका, वुजू खाना और पूरे परिसर के सर्वे की मांग खारिज
पीड़ित ने पुलिस को बताया- साहब मैं शिवम की बातों में आ गया। मैंने सोचा ये तो मेरा बेस्ट फ्रेंड है। इससे तो मेरी कोई भी बात छुपी नहीं थी। मैंने भी शिवम को अपनी सुहागरात का वीडियो भेज दिया। मेरी पत्नी को इसकी भनक भी नहीं थी कि मैंने उसका वीडियो बनाया है। लेकिन कुछ दिन के बाद से शिवम मुझे ब्लैकमेल करने लगा। कहने लगा कि मुझे पैसे दो नहीं तो तुम्हारी सुहागरात का वीडियो वायरल कर दूंगा। यह सुनते ही मुझे बहुत बड़ा धक्का लगा। लेकिन लाज-शर्म के डर से मैंने उसे पैसे दे दिए।
पुलिस को युवक ने बताया- शिवम इसके बाद भी नहीं रुका। वो आए दिन मुझसे पैसों की डिमांड करता रहा। 1 साल 8 महीनों तक मैंने उसे बहुत पैसे दे दिए। मैं उसकी ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो गया कि मैंने उसे अंतत: पैसे देने से मना कर दिया। इस पर वो मुझे जान से मार डालने की धमकी देने लगा। मामला ज्यादा बढ़ा तो मैंने परिवार को इस बारे में बता दिया। फिर उनकी सलाह पर अब मैं आपसे मदद मांगने आया हूं।
इजरायल का पलटवार, ईरान के सैन्य ठिकानों पर सुबह-सुबह कर दिया जोरदार हमला