पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बरौनी-दिल्ली हमसफर ट्रेन ये आ रही है जहां चलती ट्रेन में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यूपी की राजधानी लखनऊ में चलती ट्रेन में रेलवे के एक कर्मचारी की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।मृतक आरोपी प्रशांत बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से मिले 90 लाख कैश और 13 किलो चांदी
मिली जानकारी के अनुसार, बरौनी से नई दिल्ली जा रही 02563 हमसफर एक्सप्रेस में 11 साल की नाबालिग से कथित छेड़छाड़ के आरोप में रेलकर्मी प्रशांत कुमार की रेल यात्रियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक 02563 स्पेशल क्लोन ट्रेन के कोच नंबर M1 में 9 साल की बच्ची से प्रशांत नाम के एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से यात्रियों ने उसे पीटना शुरू किया और कानपुर तक लाये।इस मामले में नाबालिग की मां ने मृतक के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी है। वही मृतक रेलकर्मी के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
BIHAR में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के सिटी एसपी सहित 29 आईपीएस का ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि नाबालिग से कथित छेड़छाड़ के आरोप में यात्रियों ने प्रशांत कुमार की कई घंटों तक पिटाई की। ट्रेन के लखनऊ से निकलने के बाद ये मामला सामने आया और उसके बाद यात्रियों ने प्रशांत की जमकर पिटाई कर दी और ये पिटाई तबतक जारी रही जबतक की ट्रेन कानपुर नहीं पहुंच गई। मृतक प्रशांत कुमार (34) रेलवे में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. आरोप है कि जिस बर्थ पर वह बैठा था, वहां बिहार का एक परिवार भी सफर कर रहा था।महिला का आरोप है कि जब टॉयलेट गई थी तो मृतक ने उसकी 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की। यह बात बच्ची ने अपनी मां को बताई। जिसके बाद सह यात्रियों ने उसे पीटना शुरू किया तो कानपुर तक पीटते रहे, जहां लहूलुहान हालत में उसे जीआरपी को सौंपा गया,बाद में कानपुर स्टेशन में जीआरपी को इस घटना की सूचना दी गई और जीआरपी ने आरोपी प्रशांत कुमार को हिरासत में लेकर पास के अस्पताल तक पहुंची। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने प्रशांत कुमार को मृत घोषित कर दिया।इस मामले को अब ऐशबाग जीआरपी को ट्रांसफर करने की बात भी कही जा रही है।