डेस्कः बांग्लादेश की संसद को वहां के राष्ट्रपति ने भंग कर दिया है । 7 जनवरी के राष्ट्रीय चुनाव के माध्यम से गठित 12वीं संसद को भंग कर दिया। प्रेस विज्ञप्ति में बंगभवन ने कहा, “संसद को भंग करने का निर्णय राष्ट्रपति द्वारा सशस्त्र बलों के तीनों स्टाफ के प्रमुखों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया।”
मोहम्यूमद युनुस संभालेंगे कमान ?
मोहम्यूमद युनुस ने छात्रों और बांग्लादेश के लोगों द्वारा किए गए बलिदानों पर विचार करते हुए कहा: “छात्रों और जनता द्वारा किए गए महत्वपूर्ण बलिदानों को देखते हुए, मुझे एहसास हुआ कि मेरी भी एक जिम्मेदारी है। मैंने छात्रों से कहा कि मैं यह भूमिका स्वीकार करूंगा।”
अमेरिका में कंसुलेट पर हमला
इधर अमेरिका में बांग्लादेश के कंसुलेट पर बीएनपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है । कार्यकर्ताओं ने जबरन कंसुलेट में घुसकर वहां की चीजें लूटने की कोशिश की । जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि बीएनपी कार्यकर्ता शेख मुजीबुर रहमान और शेख हसीना की तस्वीरें जबरन हटा रहे हैं। हांलाकि कंसुलेट के अधिकारी बचाव करते हुए दिख रहे हैं लेकिन उग्र भीड़ के आगे वे बेबस नजर आ रहे हैं।
एस जयशंकर ने संसद में दिया बयान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक के बाद भरोसा दिया है कि सरकार शेख हसीना की मदद करेगी । भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सांसदों को जानकारी देते हुए, विदेश मंत्री ने कहा कि केंद्र बांग्लादेश की सेना के साथ निकट संपर्क में है और सही समय पर उचित कार्रवाई करेगा।