रांची: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के बाहर और अंदर बीजेपी विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर जमकर हंगामा किया। बीजेपी के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद थे।
विधानसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पाकुड़ के गाय बथान में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट और झड़प का जिक्र किया। आदिवासी छात्रावास में छात्रों की पिटाई का मुद्दा भी अमर बाउरी ने सदन में उठाया। बाउरी ने कहा कि इस मामले में सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से जो डेमोग्राफी चेंज हो रहा है उसकी वजह से ये सारा विवाद खड़ा हो रहा है।
वही बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सत्ता के लालच में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर हेमंत सरकार झारखंड में आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी, आदिवासियों के अस्तित्व और उनकी अस्मिता पर किए जा रहे हमले को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।