Desk: दूल्ला घोड़ी पर चढ़ा था, गले में पड़ी थी हजारों रुपए की नोटों की माला तभी बैंड वाले ने माला खिंची और गाड़ी स्टार्ट कर दी । देखने वाले हैरान, दूल्हा घोड़ी से कूदा और बन गया सुपरहीरो । जी हां इंटरनेट पर वायरल वीडियो के मुताबिक एक दूल्हा बैंड वाले की गाड़ी पर लटका हुआ नजर आ रहा है और गाड़ी रुकवाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है ।
दूल्हा बना सुपरहीरो
वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। जहां दूल्हा घोड़ी पर बैठा जा रहा था इसी दौरान बैड वाले ने दूल्हे के गले में पड़ी माला को छीन लिया और भागने लगा । घोड़ी पर सवार दूल्हे को यह गंवारा नहीं लगा और उसने फौरन गाड़ी रोकने की कोशिश की और झपटमार के हाथ से माला तो ले ली लेकिन तब तक गाड़ी स्टार्ट हो चुकी थी लिहाजा चलती सड़क पर उसने स्टंट वाले अंदाज में गाड़ी रुकवाई और बैंड वाले की धुनाई कर दी ।