तेलंगाना के विकाराबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां बडवाइजर बीयर की बोतल में एक छिपकली तैरती हुई पाई गई है। इस घटना ने खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, केरल्ली गांव के लक्ष्मीकांत रेड्डी और अनंतैया नाम के दो व्यक्तियों ने धारूर स्थित एक वाइन शॉप से लगभग 4,000 रुपये की शराब खरीदी थी। जब उन्होंने बुडवाइजर बीयर की बोतल खोली, तो अंदर तैरती छिपकली देखकर वे चौंक गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक व्यक्ति बोतल को हिलाते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे छिपकली स्पष्ट रूप से तैरती हुई नजर आती है। हालांकि, लाइव दैनिक स्वतंत्र रूप से इस दावे की पुष्टि नहीं कर सका है। इस घटना के बाद दोनों ने स्थानीय अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। वाइन शॉप के मालिक ने इस घटना के लिए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह समस्या ब्रूअरी स्तर पर हुई होगी।
VIRAL VIDEO : Lizard found in Budweiser #beer sealed bottle in Dharur, Vikarabad district.#Beer#LizardFound #Telangana pic.twitter.com/4uvQwzxkSS
— Arbaaz The Great (@ArbaazTheGreat1) October 25, 2024
जर्मनी की कंपनी ने बनाया ‘डिजिटल कंडोम’, सोशल मीडिया पर लोग बोले- क्या इसका उपयोग जरूरी?
इस घटना से पहले भी भारत में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी एक और घटना सामने आई थी। दिल्ली के आर्यंश सिंह को तब झटका लगा जब उन्होंने IRCTC के VIP एक्जीक्यूटिव लाउंज में परोसे गए रायता में एक जीवित सेंटीपीड (कनखजूरा) पाया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने इस घटना की तस्वीर साझा करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणी की, “हां, भारतीय रेलवे की खाद्य गुणवत्ता में सुधार हुआ है; अब वे अधिक प्रोटीन के साथ रायता परोस रहे हैं।” रेलवे की ओर से प्रतिक्रिया में IRCTC के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह घटना पिछले महीने की है, और इसके बाद भविष्य में ऐसे मामलों से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
सेक्स रैकेट चलाते हैं IPS अधिकारी, महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत के बाद जांच शुरू