लोहरदगा : लोहरदगा समाहरणालय मैदान में शुक्रवार को भाजपा का परिवर्तन यात्रा का हुआ आयोजन। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पूर्व रास सदस्य समीर उरांव और भाजपा प्रदेश मंत्री सह परिवर्तन यात्रा का लोहरदगा विस प्रभारी गणेश मिश्रा, प्रमंडल प्रभारी विनय लाल, प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी सुनीता सिंह, बंगाल के पूर्व सांसद दिलीप तिर्की शामिल हुए।
झारखंड में लुटेरों की सरकार
परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ बाबूलाल मरांडी समेत अन्य आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लुटेरों की सरकार चल रही है। झारखंड में गठबंधन की सरकार सिर्फ कमाने में लगी हुई है। उनके सहयोगी नेताओं के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यहां तक कि मंत्री के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपए मिले हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने नदी के बालू को लूटा, शराब से काली कमाई की, रांची से लेकर संथाल परगना तक जमीन को लुटने का काम किया और कोयला बिक्री की।
72 हजार क्यों नहीं दिए
मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दो माह बचे हैं तो मां-बहनों को एक-एक हजार रुपया थमा रहे है, यदि उन्हें देना है तो पांच वर्षो का हिसाब 72 -72 हजार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपने पिता की कसम खाकर कहे थे कि महिलाओं को चूल्हा खर्च दो-दो हजार देंगे, लड़कियों की शादी में सोने का सिक्का देंगे, प्रत्येक वर्ष पांच लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे, स्नातक पास को 5000 और स्नातकोत्तर पास बेरोजगार युवाओं को 7000 रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे, नहीं दे पाएं तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। पर अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया और न हीं संन्यास लिए। उन्होंने पिता के कसम को भी झुठला दिया।
बीजेपी नेता शंभू सिहं समेत अन्य ने नागपुरी गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने बाबूलाल मरांडी को अंगवस्त्र, कल्पतरू का पौधा तथा अन्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।