पश्चिमी सिंहभूम -चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य सड़क में बीती रात को एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर एक बाईक को रौंदते हुए सड़क किनारे खेत की ओर पलट गया। घटना में बाईक सवार एक युवक और ट्रैक्टर ड्राईवर की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों शव को बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। मृतक बाइक सवार की पहचान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रुमकुट गांव के मानसिंह सिरका के पुत्र बेरनोड सिरका के रुप में हुई है। जबकि मृतक ट्रैक्टर ड्राईवर की पहचान हाड़ीमारा गाँव के मातड़ा बांकिरा के रूप में हुई है।