डेस्कः बेंगलुरू पुलिस ने AI इंजीनियर अतुल सुभाष के जान देने के मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है। निकिता की मां और साला को यूपी के प्रयागराज से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद बेंगलुरु पुलिस अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है।
Atul Subhash: कितनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, करीब आधे तो गुजारा भत्ते में ही चले जाते थे
मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया समेत चार लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इसमें निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के नाम थे।
Atul Subhash: कितनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, करीब आधे तो गुजारा भत्ते में ही चले जाते थे
शनिवार को अतुल सुभाष सूइसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल पत्नी समेत सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है।