दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री है। इससे पहले कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित और बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बन चुकी है।
#WATCH AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई।@atishi_maarlena @AtishiAAP @AamAadmiParty pic.twitter.com/0M7ZExWJDi
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 21, 2024
आतिशी कैबिनेट के पांच मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। आतिशी के बाद सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। आतिशी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ गाड़ी में बैठक ही उपराज्यपाल के सचिवालय में शपथ लेने पहुंची थी।आतिशी ने आम आदमी पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वह 2013 में चुनावी डेब्यू करने वाली आम आदमी पार्टी का पहला मैनिफेस्टो तैयार करने वाली घोषणापत्र मसौदा समिति की भी सदस्य रहीं और शुरुआती दिनों में पार्टी की नीतियों को आकार देने में अहम भूमिका निभाई. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता के रूप में भी आतिशी ने प्रमुख मंचों पर मजबूती से पार्टी का पक्ष रखा।
दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा | मुख्यमंत्री आतिशी शिक्षा, वित्त, बिजली, पानी समेत 13 मौजूदा विभागों (जो पहले उनके पास थे) की जिम्मेदारी संभालेंगी। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण समेत आठ विभागों का प्रभार संभालेंगे। गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन विभाग होंगे। कैलाश गहलोत परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत चार विभागों का प्रभार संभालेंगे। इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे। मुकेश अहलावत दिल्ली के एससी/एसटी मंत्री बनेंगे, साथ ही श्रम समेत चार और विभाग भी संभालेंगे।