पटनाः बिहार में पिछले दो दिनों में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है। अररिया के बाद अब मुंगेर में पुलिसकर्मी की हत्या हुई है। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार होली के दिन दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गये थे। बीच बचाव कराने गए पुलिसकर्मी की एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
होली के दौरान गिरिडीह में हिंसा, भीड़ ने दर्जनभर दुकान और वाहन फूंके
शुक्रवार रात मुंगेर के नंदलालपुर के पास दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। घटना की जानकारी डायल 112 पर तैनात एएसआई संतोष कुमार को मिली। संतोष कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होने दोनों पक्षों का बीच-बचाव कराया। इसी बीच एक पक्ष के व्यक्ति ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उनके सिर और गर्दन में गंभीर में चोट आईं। हमले के बाद आरोपी युवक और उसका परिवार गांव से फरार हो गया। इधर, घायल एएसआई को साथी पुलिसकर्मी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. एएसआई की हालत गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पटना के लिए रेफर किया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दो बाइकों की टक्कर में पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 युवकों की मौत, सुपौल में भीषण सड़क हादसा
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुंगेर के SP इमरान मसूद ने बताया कि शाम को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि नंदलालपुर गांव में रणवीर कुमार के परिवार द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इस सूचना पर एसआई संतोष कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि हमलावर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच को अबतक गिरफ्तार किया है।पुलिस के साथ ASI के हमलावरों का एनकाउंटर हुआ है। आरोपी गुड्डू यादव गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी।
संपत्ति विवाद में मासूम के साथ बर्बरता, चाची ने बच्चे के मुंह में डाला ब्लेड का टुकड़ा
दरअसल, आरोपियों को पकड़ने जा रही मुफ्फसिल थाना पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें SHO समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद गिरफ्तार गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीन लिया जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई जो अपराधी के पैर में लगी है. आरोपी का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है।