डेस्कः अमेजन एमएक्स प्लेयर के रिएलिटी शो राइज एंड फॉल के प्रोड्यूसर अश्नीर ग्रोवर और बिग-बॉस के होस्ट सलमान खान के बीच अच्छे संबंध नहीं है। राइज एंड फॉल ने इस बार बिग-बॉस को कड़ी टक्कर दी है। पवन सिंह की मौजूदगी में राइज एंड फॉल की टीआरपी ने बिग बॉस को भी पछाड़ दिया था। इसी बीच राइज एंड फॉल के प्रोड्यूसर अश्नीर ग्रेवर को बिग बॉस-19 का ऑफर मिला है।
सोनम वांगचुक गिरफ्तार, लेह हिंसा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केंद्र ने की बड़ी कार्रवाई
अश्नीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बिग बॉस-19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए आये ऑफर को शेयर किया है। इसमें लिखा गया है कि ये ऑफर बिग बॉस के सीनियर कॉस्टिंग कोऑडिनेटर ने भेजा है। अश्नीर ग्रोवर इससे पहले बिग बॉस-18 में शामिल हुए थे। इसमें वो एपिसोड में सलमान खान के पास पहुंचे तो सलमान ने उन्हें उनके कुछ बयानों को लेकर ग्रिल किया था। अब अश्नीर ने दावा किया है कि बिग बॉस-19 में उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर दिया है।
रांची के दुर्गा पंडाल की थीम इटली के वेटिकन सिटी पर, चर्च के तर्ज पर दुर्गा पंडाल की झांकी को लेकर विवाद, VHP ने जताई आपत्ति
अश्नीर ग्रोवर ने मेल का स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ सलमान खान पर तंज कसते हुए लिखा कि- सलमान भाई से पूछ ले। मैं तो फ्री हो जाउंगा तबतक। फिर उन्होंने लिखा- ये मेल मर्ज किसी की तो नौकरी खाएगा।









